Tuesday, July 04, 2017

विराम चिन्ह किसे कहते है विराम चिन्ह की पूरी जानकारी .

क्या आपने कभी सोचा है कि बोलते समय सभी वाक्यों को लगातार नहीं बोला जा सकता । हमें अपनी बात कहने के लिए (स्पष्ट और सटीक बनाने के लिए) बोलने में थोड़ा रुकना होता है । हम एक वाक्य के बाद थोड़ा रुकते हैं ।

जैसे- निशांत अरबपति है ।

इस वाक्य को पढ़ने के बाद रुकने के लिए जिस चिह्न का इस्तेमाल किया गया है । उसे ही विराम चिह्न कहते हैं । ये चिह्रन [ ।   ,  ? इत्यादि ] हो सकते हैं । 

जैसे सभी चिन्ह के बारे में निचे बताया गया है |  


विराम चिन्ह के भेद

लाघव चिह्न     

        (0)


हँसपद चिह्न        

(v)
तुल्यातासुचक चिह्न  

  (=)
लोप निर्देशक चिह्न    

 (xxx)

पुनरुक्ति बोधक चिह्न 

  („ „ „)

समाप्ति सूचक चिह्न
     

(-x-x-)


अल्प विराम का चिह्न लिखिए|
,


 अर्ध विराम का चिह्न लिखिए|

:


 पूर्ण विराम का चिह्न लिखिए|

 विस्मयादिबोधक का चिह्न लिखिए|
!

 प्रश्नवाचक का चिह्न लिखिए|
?

 कोष्ठक का चिह्न लिखिए|
() {} []

 निर्देशक चिह्न  लिखिए|
_

 उद्धरण चिह्न लिखिए|
“ ”

 विवरण या आदेश का चिह्न लिखिए|
:-

 योजक या विभाजक का चिह्न लिखिए|
-

 लाघव का चिह्न लिखिए|
0

 हंसपद या त्रुटिपूरक का चिह्न लिखिए|



यह भी पढ़े -



No comments:

Post a Comment