[61]
की जरूरत उन्हें होती है जिन्हें कोई पहचानता ना हो,
अपना तो नाम में ही पूरा #Biodata है !!

[62]
अभी तो हम मैदान में उतरे भी नहीं,
और लोगों ने हमारे चर्चे शुरू कर दिये !!

[63]
निर्मल बाबा का तो कुछ पता नहीं,
पर हमारी संगत में रहने वालो पर कृपा जरूर बरसती है !!
[64]
गिरा ना पाओगे तुम लाख चाहकर भी हमारी शख्सियत को,
हमारा कारवां हमारे चाहने वालों से चलता है ना की नफरत करने वालों से !!

[65]
जली को आग और बुझी को राख कहते है,
और जिसका #status तुम पढ़ रहे हो उसे #attitude का बाप कहते है !!

[66]
शुरुआत से देखने का शौक है हमें,
चाहे वो फिल्म हो या दुश्मन की बरबादी !!
[67]
हमसे और हमारे दोस्तों से दुश्मनी मत लेना,
क्यूंकि हम लोगों को भगवान के दर्शन बहोत जल्द करवा देते है !!
[68]
पगली तेरे जेसी #pendrive को #hack करने के लिये,
[69]
मत पूछो की कैसा हूँ मैं,
कभी भूल ना पाओगे वैसा हूँ मैं !!

[70]
देख भाई अपना #Style तो बस अपना है,
दिल एकदम नरम और दिमाग से एकदम गरम !!
[72]
मेरे बर्दाश्त करने का अंदाजा तू क्या लगायेगी,
तेरी उम्र से कहीं ज्यादा तो मेरे जिस्म पर जख्मो के निशाँ है !!
Visit This also - The Wishing You
[73]
#Luck तो हर किसीका होता है यार,
पर हमें पाने के लिये #GoodLuck चाहिये !!

[74]
नाम भले ही बड़ा ना हो हमारा,
फिर भी हमने कभी छोटा काम नहीं किया !!
[75]
तू अगर चाँद का टुकड़ा है तो क्या,
मैं भी मेरे बाप का जिगर का टुकड़ा हूँ !!

[76]
देख पगली जब घर से तैयार होकर बहार निकलता हूँ मैं,
लड़कियों के मुह से एक ही चीख निकलती है की क्या लग रहा है !
!
[77]
हर ऐब सही मुझ में मगर आज भी मुझ को,
अपनों से खफा होने का अंदाज नहीं आया !!

[78]
बंदा शेम्पू में पानी डाल सकता है,
लेकिन किसीकी मोहब्बत में रुकावटें कभी नहीं !!
[79]
दीवानगी के लिए तेरी गली में आते है पगली,
वरना आवारगी के लिए सारा शहर पड़ा है !!

[80]
हम किसीको मजबूर नहीं करते की वो हमें प्यार करे,
वो तो कमबख्त #Personality ऐसी है की सब खींचे चले आते है !!

No comments:
Post a Comment