उत्तर - किसी वस्तु, व्यक्ति, स्थान, स्थिति, गुण या भाव के नाम का बोध कराने वाले शब्दों को संज्ञा कहते हैं ।
जैसे- लखनऊ गोमती किनारे बसा है । क्रोध इंसान को पागल बना देता है ।
लखनऊ शहर का नाम है । इंसान जाति का सूचक है । गोमती नदी का नाम है । क्रोध भाव को दर्शाता है । ये सभी संज्ञा ही हैं
संज्ञा के 5 भेद होते है.
1. व्यक्तिवाचक संज्ञा
2. जातिवाचक संज्ञा
3. द्रव्यवाचक संज्ञा
4. समूहवाचक संज्ञा
5. भाववाचक संज्ञा
2. जातिवाचक संज्ञा
3. द्रव्यवाचक संज्ञा
4. समूहवाचक संज्ञा
5. भाववाचक संज्ञा
प्रश्न - व्यक्तिवाचक संज्ञा किसे कहते है?
उत्तर - जिस शब्द से किसी एक विशेष व्यक्ति, प्राणी, वस्तु या स्थान का बोध होता है उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते है..
• व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण -
मनुष्यों के नाम- प्रियंका, मुकेश, कैलाश, प्रशांत, निशांत, अंजू, सुधा, वीणा इत्यादि
प्राणियों के नाम- कामधेनू (गाय का नाम), एरावत (हाथी का नाम)
वस्तुओं के नाम- मिर्च (मसाला का नाम), गांडीव (घनुष का नाम)
स्थानों के नाम- पटना, भोपाल, लखनऊ, दिल्ली, हरिद्वार, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब इत्यादि
प्रश्न - जातिवाचक संज्ञा किसे कहते है?
उत्तर - जिस संज्ञा से किसी वर्ग समुदाय या जाति की जानकारी मिले वे शब्द जातिवाचक संज्ञा की श्रेणी में आते हैं
प्रश्न - द्रव्यवाचक संज्ञा किसे कहते है?
उत्तर - वे शब्द जो द्रव्य या पदार्थों का बोध कराते हैं ।
जैसे- पानी, स्टील, सोना, लकड़ी, ऊन, प्लास्टिक, चीनी इत्यादि ।
प्रश्न - समूहवाचक संज्ञा किसे कहते है.
उत्तर - जिससे समूह का बोध होता हो ।
जैसे- कक्षा, सेना, टीम, भीड़ इत्यादि ।
प्रश्न - भाववाचक संज्ञा किसे कहते है?
उत्तर - जिन संज्ञा शब्दों से किसी वस्तु या व्यक्ति के गुण-धर्म,दोष, शील, स्वभाव, अवस्था, भाव इत्यादि का बोध होता है । जैसे यौवन, सौंदर्य, कालिमा, बुढ़ापा, मूर्खता, मिठास, विनम्रता, वीरता आदि |
प्रश्न - भाववाचक संज्ञा शब्द कैसे बनते हैं
उत्तर - भाववाचक संज्ञा अधिकतर जातिवाचक संज्ञा, विशेषण, क्रिया आदि शब्दों से बनाई जाती हैं जैसे मनुष्य से मनुष्यता, पशु से अप्शुता, मित्र से मित्रता आदि| भाववाचक संज्ञा के अंत में आई, आस, इमा, त्व, इ, ता, पण, पा, पन, हट आदि शब्दांश पाए जाते हैं|
जैसे- दोस्त से दोस्ती, अहं से अहंकार, ऊपर से ऊपरी इत्यादि
इस पोस्ट मे "संज्ञा किसे कहते है",इस से सम्बन्धित पुरी जानकारी लिखने का प्रयास किया गया है...
अगर आपको ईसमे कोई त्रुटी नजर आये तो हमे कामेन्ट मे बतायेे सुधार करके पोस्ट को अपडेट किया जायेगा.. आपके सुझाव हमारे लिऐ महत्वपुर्ण है.
अगर आपको ईसमे कोई त्रुटी नजर आये तो हमे कामेन्ट मे बतायेे सुधार करके पोस्ट को अपडेट किया जायेगा.. आपके सुझाव हमारे लिऐ महत्वपुर्ण है.
आपको यह लेख पढकर कैसा लगा ईसके बारे मे दो शब्द निचे कामेन्ट बाक्स मे जरूर व्यक्त करे. आपके कामेन्ट हमे कुछ और अच्छा इससे भी बेहतर करने की प्रेऱणा प्रदान करता है..
धन्यवाद.
अति उत्तम पोस्ट
ReplyDeleteSir
ReplyDeletesangya kise kahate hain aapne bhut acche se samjhaya hai
thank you