Saturday, June 24, 2017

काल किसे कहते है. उनके उदाहरण

 काल किसे कहते है.
  

उत्तर-  क्रिया के जिस काल रूप से उसके होने का बोध होता है उसे काल कहते हैं ।
काल के तीन भेद हैं-
1.  भूत काल
2.  वर्तमान काल
3.  भविष्य काल\

1. भूतकाल किसे कहते है?

उत्तर - क्रिया के जिस रूप से बीते हुए समय (अतीत) में कार्य होने का बोध हो वह भूतकाल कहलाता है ।
जैसे-
(i)  बच्चा गया ।
(ii)  बच्चा गया है ।
(ii)  बच्चा जा चुका था ।
ये सब भूतकाल की क्रियाएँ हैं  क्योंकि‘गया’, ‘गया है’, ‘जा चुका था’क्रियाएँ भूतकाल का बोध कराती है ।

भुतकाल के छ: भेद है.

1.  सामान्य भूत
2.  आसन्न भूत
3. अपूर्ण भूत
4.  पूर्ण भूत
5.  संदिग्ध भूत  और
6.  हेतुहेतुमद भूत

प्रश्न - सामान्य भूत किसे कहते है?

उत्तर - क्रिया के जिस रूप से (या, ये, यी, चुका, चुकी, चुके) का बोध होता है,  वह सामान्य भूत है ।
जैसे- बच्चा गया  ।  राम ने पत्र लिखा ।

प्रश्न - आसन्न भूत किसे कहते है?

उत्तर - क्रिया के जिस रूप से अभी-अभी (या है, ये है, यी है या चुका है, चुकी है, चुके है) निकट भूतकाल में क्रिया का होना प्रकट हो,  वह आसन्न है।
जैसे- निशांत गया है ।  सुधा आई है ।

प्रश्न - अपूर्ण भूत किसे कहते है?

उत्तर - क्रिया के जिस रूप से- रहा था, रही थी, रहे थे- का बोध हो ।

प्रश्न - पूर्ण भूत काल किसे कहते है?

उत्तर - क्रिया के जिस रूप से यह ज्ञात हो कि कार्य समाप्त हुए बहुत समय बीत चुका है उसे पूर्ण भूत कहते हैं । यानी -आया था, आयी थी, आये थे, चुका था, चुकी थी, चुके थी- क्रिया के साथ लगे तो समझ लीजिए की वाक्य पूर्ण भूत है ।
जैसे-
बच्चा आया था ।

प्रश्न - संदिग्ध भूत किसे कहते है?

उत्तर - क्रिया के जिस रूप से भूतकाल का बोध तो हो किन्तु कार्य के होने में संदेह हो वहाँ संदिग्ध भूत होता है।
जैसे-
श्याम ने पत्र लिखा होगा ।

प्रश्न - हेतुहेतुमद भूत किसे कहते है?

उत्तर - क्रिया के जिस रूप से बीते समय में एक क्रिया के होने पर दूसरी क्रिया का होना आश्रित हो ।
जैसे-
यदि सुधा ने कहा होता तो मैं अवश्य जाता

प्रश्न - वर्तमान काल किसे कहते है?

उत्तर -इसमें क्रिया का आरंभ हो चुका होता है लेकिन समाप्ति नहीं होती । दूसरे शब्दों में क्रिया के जिस रूप से कार्य का वर्तमान काल में होना पाया जाए उसे वर्तमान काल कहते हैं ।
जैसे-   भक्त माला फेरता है ।
          राम खाना खाता है .
वर्तमान काल तिन प्रकार के होते है -
1. सामान्य वर्तमान काल,
2. अपूर्ण वर्तमान  काल .
3. संदिग्ध वर्तमान काल.
प्रश्न - सामान्य वर्तमान किसे कहते है?

उत्तर - क्रिया के जिस रूप से यह बोध हो कि कार्य वर्तमान काल में सामान्य रूप से होता है वहाँ सामान्य वर्तमान होता है।
जैसे- लड़की रोती है ।

प्रश्न - अपूर्ण वर्तमान किसे कहते है?

उत्तर -  क्रिया के जिस रूप से यह बोध हो कि कार्य अभी चल ही रहा है, समाप्त नहीं हुआ है वहाँ अपूर्ण वर्तमान होता है।
जैसे- सुनील स्कूल जा रहा है ।

प्रश्न - संदिग्ध वर्तमान काल किसे कहते है?

उत्तर - क्रिया के जिस रूप से वर्तमान में कार्य के होने में संदेह का बोध हो वहाँ संदिग्ध वर्तमान होता है ।
जैसे- रमेश इस समय खाता होगा .

प्रश्न - भविष्यत काल किसे कहते है?

उत्तर -क्रिया के जिस रूप से यह ज्ञात हो कि कार्य भविष्य में होगा वह भविष्यत काल कहलाता है।
जैसे- सुनील स्कूल जाएगा ।
भविष्य काल के दो भेद होते है !(i)  सामान्य भविष्यत
प्रश्न - सामान्य भविष्यत किसे कहते है?

उत्तर -  क्रिया के जिस रूप से कार्य के भविष्य में होने का बोध हो उसे सामान्य भविष्यत कहते हैं ।
जैसे-  हम घूमने जाएँगे ।

प्रश्न - संभाव्य भविष्यत किसे कहते है?
उत्तर -  क्रिया के जिस रूप से कार्य के भविष्य में होने की संभावना का बोध हो वहाँ संभाव्य भविष्यत होता है ।
जैसे- शायद वह दिन आए ।

इस पोस्ट मे "काल किसे कहते है  काल क्या है",इस से सम्बन्धित पुरी जानकारी लिखने का प्रयास किया गया है...
अगर आपको ईसमे कोई त्रुटी  नजर आये तो हमे कामेन्ट मे बतायेे सुधार करके पोस्ट को अपडेट किया जायेगा.. आपके सुझाव हमारे लिऐ महत्वपुर्ण है.
आपको यह लेख पढकर कैसा लगा ईसके बारे मे दो शब्द निचे कामेन्ट बाक्स मे जरूर व्यक्त करे. आपके कामेन्ट हमे कुछ और अच्छा इससे भी बेहतर करने की प्रेऱणा प्रदान करता है..

अगर आपको यह ब्लाग पसन्द आया हो और आप ईस ब्लाग से जुड़ना चाहते है तो अभी अपने Email id से Subscribe करे,  Subscribe करने के लिये सबसे निचे जाये और दिये गये Email subscribe बाक्स मे अपना Email Address भरकर Submit करे आपको एक Email आयेगा उसको Confirm कर ले.उसके बाद आप ईस ब्लाग से जुड़ जायेगी और मेरी सभी New पोस्ट का मैसेज आपको Email के द्वारा मिलने लगेगा... 
मेरे फेशबुक पेज लाईक करे..







    No comments:

    Post a Comment